विपक्ष सरकार पर एक विवादास्पद बिल को लेकर आरोप लगा रहा है। विपक्ष का कहना है कि सरकार इस बिल के जरिए मुसलमानों के अधिकार छीनना चाहती है। इस संवेदनशील मुद्दे को देखते हुए देश के कई हिस्सों में अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, झांसी, मुरादाबाद, फिरोज़ाबाद और राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।